दिल इ नादान तुझे हुआ क्या है ?
बता तेरी खता क्या है ?
कैसे समझाए इस मासूम को,
के इसे हुआ क्या है.....?
कम्बख्त ,खुद तो जा बैठा है
किसी और पे
और राते हमारी
बर्बाद कर बैठा है
समझाये तो समझाये कैसे
मनाये तो मनाये कैसे
बत्तमीज बत्तमीजी
जो कर बैठा है उससे......!
जाती है जब वो दूर
न जाने कैसी सजा देती है
रहती है वो जब पास
एक अजब सा मजा देती है
दिल इ नादान आखिर तुझे हुआ क्या है ?
जरा बता तेरी खता क्या है ?
समझाये तो समझाये कैसे
मनाये तो मनाये कैसे
बत्तमीज बत्तमीजी
जो कर बैठा है उससे......!
जाती है जब वो दूर
न जाने कैसी सजा देती है
रहती है वो जब पास
एक अजब सा मजा देती है
दिल इ नादान आखिर तुझे हुआ क्या है ?
जरा बता तेरी खता क्या है ?
:© कवीश्वर-अभिजित