जब तुम पास हो
जन्नत सा एहसास हो
जब तुम दूर जाती हो
तो खुशिया दूर जाती है
जब तुम नजर आति हो
तो मंजिले नज़र आति है
जब तुम रूठ जाती हो
तो मानो जिन्दगिसी रूठ जाती है
जब तुम कभी खोती हो
तो सारी दुनिया खोयी-खोयी सी लगती है
जब तुम कभी खोती हो
तो सारी दुनिया खोयी-खोयी सी लगती है
जब तुम मुस्कुराती हो
तो सारी दुनिया मुस्कुराती है
जब तुम मिल जाति हो
तो सारी दुनिया मिल जाती है
No comments:
Post a Comment