सत्य ना तेरा होता है ना मेरा होता है
सत्य का भी एक वजूद होता है
चाहे आंधी आये तुफान आये
धूप आये या छाव आये
तू चाहे कितना भी खुदको बडा समझ
पर सत्य से बडा तू ना बन पायेगा
तू रहे या ना रहे
सत्य वही खडा रहेगा
सत्य परेशान हो सकता है
पराजीत नही,
असत्य की भिक मिल सकती हे यूही
पर सत्य की राह आसान नही
सत्य की हार मुझे मंजूर नही
सत्य की जित अब दूर नही..!
: कवीश्वर (अभिजित)
No comments:
Post a Comment